भारत की दीया को टीम एशिया में मिली जगह

भारत की दीया को टीम एशिया में मिली जगह

दीया ने अपनी इस सफलता पर कहा मैं जिस तरह से खेली उससे खुश हूं। मैं जीत की स्थिति में होते हुए भी कुछ मैच हार गई लेकिन यह मेरे लिए कुल मिलाकर अच्छा टूर्नामेंट रहा। इससे मेरा मनोबल बढ़ा है। दीया ने दो साल पहले मिस्र में आयोजित वर्ल्ड कैडेट चैलेंज टूर्नामेंट में वर्ल्ड होप्स टीम का प्रतिनिधित्व किया था। (वार्ता)

Source : Webdunia